UP Police भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, एक क्लिक में यहां जानें पूरी डिटेल्स!

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (21 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न हुई इस लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता और आरक्षण के नियमों के अनुसार अभिलेखों की संवीक्षा (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

वेबसाइट पर उपलब्ध है परिणाम

इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपने परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी सूची और विज्ञप्ति के माध्यम से अगले चरण की चयन प्रक्रिया के विवरण साझा किए गए हैं।

अगले चरण का विवरण

लिखित परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया के अगले चरण में अभिलेख सत्यापन (Document Verification) और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) आयोजित किए जाएंगे। यह चरण अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच सुनिश्चित करेगा। सफलतापूर्वक चयनित अभ्यर्थी DV और PST के बाद अंतिम नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

बोर्ड का निर्देश

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी अर्ह अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति और अन्य सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें। साथ ही, DV और PST के लिए निर्धारित तिथियों और स्थानों पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।