टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 नवंबर 2024): भारत के सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के मामलों में एक अहम और ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जिससे देशभर में तलाक की प्रक्रिया पर असर पड़ने की संभावना है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की पीठ ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि तलाक के मामलों के लंबित रहने तक पत्नी को ससुराल से मिलने वाले सभी हक, अधिकार और लाभ की गारंटी होगी।
क्या था मामला?
यह फैसला केरल के एक हृदय रोग विशेषज्ञ की पत्नी द्वारा दायर तलाक याचिका से संबंधित था। पत्नी का कहना था कि तलाक की प्रक्रिया लंबित रहते हुए, वह अपने वैवाहिक घर में जिस स्तर की जिंदगी जीने की आदी है, उसी स्तर पर उसे जीवन यापन की सुविधाएं मिलनी चाहिए। पहले पारिवारिक अदालत ने पत्नी को 1.75 लाख रुपये प्रति माह का अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था, जिसे मद्रास हाईकोर्ट ने घटाकर 80,000 रुपये प्रति माह कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पारिवारिक अदालत के आदेश को बहाल करते हुए हाईकोर्ट का निर्णय रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने पति की आय और संपत्ति के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की अनदेखी की थी। कोर्ट ने कहा कि, पत्नी ने शादी के बाद अपना काम छोड़ दिया था और वह अपने वैवाहिक घर में एक विशिष्ट जीवन स्तर पर जीने की आदी थी, इसलिए तलाक की याचिका लंबित रहते हुए उसे वही जीवन स्तर बरकरार रखने का हक है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पारिवारिक अदालत ने पति की संपत्ति और आय के स्तर को ध्यान में रखते हुए पत्नी के लिए अंतरिम गुजारा भत्ता तय किया था। इसके बाद, कोर्ट ने 14 जून, 2022 के पारिवारिक अदालत के आदेश को मान्यता देते हुए हर महीने 1.75 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया।
फैसले के मायने
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बड़े मायने हैं, खासकर उन महिलाओं के लिए जिनकी तलाक की याचिकाएं लंबित हैं। अब, तलाक की प्रक्रिया के दौरान पत्नी को ससुराल से मिलने वाले सभी हक, अधिकार और सुविधाओं की गारंटी होगी, जिससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस फैसले से यह संदेश जाता है कि तलाक के दौरान पत्नी की आर्थिक स्थिति को लेकर अदालतों को और ज्यादा संवेदनशील और न्यायपूर्ण तरीके से फैसला करना होगा।
यह फैसला भारत के पारिवारिक कानून में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, जो महिलाओं के अधिकारों को मजबूती से स्थापित करता है।