तमिलनाडु की IAS आर. एलिस वाज बनीं दिल्ली की नई मुख्य चुनाव अधिकारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 नवंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ IAS अधिकारी आर. एलिस वाज को दिल्ली का मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु की निवासी एलिस वाज ने चेन्नई के एमजीआर मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग में स्नातक करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सफर तय किया।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पश्चिम बंगाल से की थी, जहां उन्होंने विभिन्न जिलों में कई पदों पर सेवाएं दीं। इसके बाद वे पुडुचेरी में भी लंबे समय तक कार्यरत रहीं। वर्ष 2020 में उनका तबादला दिल्ली में हुआ, जहां उन्होंने श्रम विभाग के निदेशक, दिल्ली जल बोर्ड और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सहित कई प्रमुख पदों पर काम किया।

उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी मसौदा मतदाता सूची में संशोधन का काम जारी है, और 6 जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। दिल्ली के 13,000 से अधिक पोलिंग बूथों पर चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से आयोजित करने के लिए अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं।

इससे पहले, पिछले एक साल में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या में करीब 5 लाख का इजाफा हुआ है। चुनाव आयोग ने अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में सचिन राणा की नियुक्ति भी की है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।