टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 नवंबर 2024): राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने बिभव कुमार को “गुंडा” करार देते हुए कहा कि केजरीवाल ने उन्हें पंजाब का सबसे ताकतवर प्रशासनिक पद, मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार (Chief Advisor), सौंप दिया है।
स्वाति मालीवाल का कहना है कि बिभव कुमार को पंजाब सरकार में डीजीपी और मुख्य सचिव जैसे वरिष्ठ अधिकारियों से ऊपर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा राज्य छोड़ने को मजबूर हैं, जबकि बिभव कुमार को लाखों रुपये की तनख्वाह, सरकारी गाड़ियां, बंगले और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। स्वाति मालीवाल ने आप नेतृत्व पर यह भी आरोप लगाया कि पार्टी ने वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता को उनके सरकारी बंगले 10, फिरोजशाह रोड से हटाकर यह घर बिभव कुमार को सौंप दिया। उन्होंने दावा किया कि यह स्थान बिभव कुमार के लिए “गैरकानूनी ढंग से” खाली कराया गया।
मालीवाल ने अपने बयान में कहा कि जिस व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट तक ने “गुंडा” कहा है, उसे अरविंद केजरीवाल ने बेल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए क्यों संरक्षण दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिभव कुमार के पास ऐसा क्या राज़ है, जिसकी वजह से उन्हें इतना बढ़ावा मिल रहा है। मालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सीधे तौर पर घेरते हुए कहा, “अगर गुंडे पंजाब सरकार चलाएंगे, तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? आपके भी घर में बहन-बेटियां हैं। एक मुख्यमंत्री को खुद को रबर स्टाम्प नहीं बनने देना चाहिए।”
स्वाति मालीवाल के इन आरोपों ने दिल्ली और पंजाब की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। मालीवाल ने पार्टी नेतृत्व और पंजाब सरकार की विश्वसनीयता पर सीधे सवाल उठाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।