Delhi News: कनॉट प्लेस में बढ़ते प्रदूषण के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बांटे मास्क

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 नवंबर 2024): बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों को सांस लेने में हो रही परेशानी के बीच, कनॉट प्लेस में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल (Kuljeet Chahal) ने मास्क वितरण अभियान शुरू किया। इस पहल के तहत उन्होंने प्रदूषण से बचाव के लिए नागरिकों को मास्क वितरित किए।

सांसों में प्रदूषण के खतरों को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखने और उन्हें प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी और NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है और ऐसे अभियान नागरिकों की मदद कर सकते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।