टीएमसी सांसद पर भगवती जागरण रोकने का आरोप, आदेश गुप्ता का केजरीवाल पर निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 नवंबर 2024): दिल्ली में राजनीतिक विवाद के बीच, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने टीएमसी सांसद साकेत गोखले पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया। आदेश गुप्ता ने दावा किया कि साकेत गोखले ने केजरीवाल के इशारे पर एक परंपरागत भगवती जागरण को रोकने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

गुप्ता के अनुसार, यह भगवती जागरण पिछले 24 वर्षों से हर साल कार्तिक माह में आयोजित होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने अरविंद केजरीवाल के कहने पर इस आयोजन को रुकवाने का प्रयास किया क्योंकि आयोजकों ने केजरीवाल को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया था।

आदेश गुप्ता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को इन दिनों किसी भी स्थानीय कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है, इसीलिए वह जबरन अपने लोगों से खुद को निमंत्रण दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं। चाहे वह छठ पूजा हो या राम कथा, केजरीवाल जबरदस्ती वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते हैं।”

गुप्ता ने आरोप लगाया कि साकेत गोखले ने हिंदू विरोधी चेहरा दिखाते हुए जागरण को रुकवाने की कोशिश की। उन्होंने केजरीवाल और गोखले की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि “बाबर और औरंगजेब जैसे लोगों को भारत में हिंदुओं ने नहीं चलने दिया, तो फिर टीएमसी सांसद और केजरीवाल इसे कैसे रोक सकते हैं।”

आदेश गुप्ता ने ऐलान किया कि 17 नवंबर को एक बड़ा जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5000 से अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस आयोजन को रोकने की कोशिश की गई, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बयान के बाद दिल्ली की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और आगामी जागरण के कार्यक्रम को लेकर सभी की निगाहें अब भाजपा और टीएमसी के बीच बढ़ते तनाव पर हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।