टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 नवंबर 2024): कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में रविवार को नई दिल्ली में कनाडाई हाई कमीशन के बाहर हिंदू-सिख एक्टिविस्ट्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के आह्वान पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने कनाडा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हमले की कड़ी निंदा की।
प्रदर्शनकारी कनाडा के उच्चायोग तक पहुंचने के लिए पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और ‘हिंदू-सिख एकता’ तथा ‘भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’ जैसे नारों से माहौल को गरमा दिया। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाणक्यपुरी स्थित डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में कई परतों में बैरिकेडिंग कर रखी थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन कनाडा के ब्रैम्पटन में 4 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले के बाद हुआ। इस घटना में खालिस्तान समर्थकों ने उस समय हमला किया जब वहां एक कांसुलर कैंप चल रहा था। इस कायरतापूर्ण हमले की भारत में व्यापक निंदा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कनाडा में हिंदू श्रद्धालुओं और भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने की इस घटना की कड़ी आलोचना की थी।
रविवार के विरोध में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कार्यकर्ता, कनाडा सरकार से इस तरह के हमलों को रोकने और हिंदू मंदिरों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उन्होंने कनाडा सरकार से खालिस्तान समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
इस प्रदर्शन से हिंदू और सिख समुदाय के बीच एकजुटता का संदेश दिया गया और कनाडा में मंदिरों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।