टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (07 सितंबर 2023): आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने आयुष नीट यूजी 2023 के पहले राउंड के सीट आवंटन का परिणाम जारी कर दिया है। काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके बाद 08 से 13 सितंबर तक चयनित उम्मीदवारों को अपने आवंटित कॉलेजों/संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 01 सितंबर को शुरू हुई और 04 सितंबर को समाप्त हुई। 02 से 04 सितंबर तक, उम्मीदवारों को अपनी पसंद भरने और अपने विकल्प लॉक करने की अनुमति दी गई। सीट आवंटन की प्रक्रिया 05 से 06 सितंबर, 2023 तक की गई थी। राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी और 24 सितंबर, 2023 को समाप्त होगी।