टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली ( 10 नवंबर 2024): दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण में देरी को लेकर विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2016 में घोषित हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) प्रोजेक्ट को आठ साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इसे धरातल पर लागू नहीं किया गया।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह वही प्रोजेक्ट था जो दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल क्रांति ला सकता था। इसके तहत मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड रखने और अस्पतालों के कामकाज में पारदर्शिता लाने का वादा किया गया था, लेकिन केजरीवाल सरकार की अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण यह प्रोजेक्ट ठप पड़ा है। उन्होंने मोदी सरकार के तहत देशभर में 738 से अधिक अस्पतालों में सफलतापूर्वक चल रहे NIC के ई-हॉस्पिटल सिस्टम का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि RML और सफदरजंग जैसे प्रमुख दिल्ली के अस्पतालों में जब यह प्रणाली सफलतापूर्वक चल रही है, तो दिल्ली सरकार इसे क्यों नहीं अपना रही है।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि HIMS प्रोजेक्ट में देरी के कारण दिल्ली की जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है:
करोड़ों रुपये की संभावित बचत गवांई जा चुकी है।
स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यक्षमता में कमी आई है।
डिजिटल रिकॉर्ड की अनुपस्थिति में इलाज में दिक्कत और पारदर्शिता का अभाव हो गया है।
उन्होंने मांग की कि अब वक्त है कि दिल्ली की जनता को आधुनिक स्वास्थ्य प्रबंधन, डिजिटल मरीज रिकॉर्ड्स, और पारदर्शी तथा प्रभावी सिस्टम मिले। विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार से तुरंत HIMS प्रोजेक्ट लागू करने की मांग की ताकि दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
बीजेपी के इस हमले से दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आने का इंतजार है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।