टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05 नवंबर 2024): पूर्वांचल के प्रसिद्ध महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ आज 5 नवंबर से हो रहा है, लेकिन दिल्ली के छठ घाटों पर पूजा की व्यवस्था को लेकर तैयारियों का अभाव एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। इस संदर्भ में, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर तीखा प्रहार किया है।
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि छठ पूजा में मात्र तीन दिन शेष हैं, लेकिन यमुना नदी में अमोनियायुक्त जहरीले पानी और बढ़ते जल व वायु प्रदूषण से श्रद्धालु चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की निष्क्रियता से लोगों की सेहत पर गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। यादव ने मुख्यमंत्री आतिशी से आग्रह किया कि छठ श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए 6 नवंबर तक यमुना में स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाए। इसके लिए, हरियाणा सरकार से पानी छोड़ने के लिए अनुरोध करने का भी सुझाव दिया गया।
यादव ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार और भाजपा नेताओं के बीच केवल बयानबाजी चल रही है, जबकि धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं हो रहा। एमसीडी और दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा के लिए कोई तैयारी नहीं की गई है। हर साल, श्रद्धालुओं को वायु और जल प्रदूषण से जूझते हुए पूजा करनी पड़ती है, जबकि आम आदमी पार्टी का विंटर एक्शन प्लान प्रदूषण नियंत्रण में विफल साबित हो रहा है।
देवेंद्र यादव ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी हर वर्ष प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नई योजनाओं की घोषणा करती है, लेकिन इनमें से कोई भी योजना प्रभावी नहीं हो पाती। इससे लोगों पर, विशेष रूप से बच्चों पर, प्रदूषण का गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्रीगणों पर आरोप लगाया कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय पदयात्राओं को प्राथमिकता दे रहे हैं और जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
यादव ने कहा कि आतिशी सरकार के कार्यकाल की समाप्ति में चार महीने से भी कम समय बचा है, फिर भी सरकार केवल नई योजनाओं की घोषणा कर रही है जो जनता को गुमराह करने का प्रयास प्रतीत होता है। उन्होंने प्रश्न उठाया कि पिछले 11 वर्षों में घोषित योजनाओं को क्यों नहीं लागू किया गया और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास विफल क्यों रहे। देवेंद्र यादव ने यह भी कहा कि अगर दिल्ली की टूटी हुई सड़कों को पक्का कर दिया जाए तो धूल प्रदूषण पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।
आखिर में, उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल ने दिवाली से पहले सड़कों को ठीक कराने का वादा किया था, लेकिन यह वादा भी अन्य वादों की तरह कागजों पर ही रह गया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।