छोटे ट्रांसपोर्टर्स की डूबती रोजी-रोटी, सरकार से अविलंब कार्रवाई की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 अक्टूबर 2024): छोटे ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों (transport operators) की स्थिति गंभीर होती जा रही है, जिसके कारण हजारों परिवार (families) मुश्किल में हैं। दिल्ली एनसीआर ट्रांसपोर्ट एकता मंच के महासचिव श्याम सुन्दर ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता (press conference) में सरकार से तत्काल मदद की मांग की।

उन्होंने तीन मुख्य मुद्दों (key issues) पर ध्यान दिलाया। पहला, टोल टैक्स (toll tax) में 30% कटौती की आवश्यकता है। श्याम सुन्दर ने कहा कि कई टोल प्लाजा (toll plazas) पहले ही अपनी लागत वसूल कर चुके हैं और उन्हें बंद किया जाना चाहिए। इससे छोटे व्यवसायियों पर आर्थिक बोझ (financial burden) कम होगा।

दूसरा मुद्दा ऑनलाइन चालान प्रक्रिया (online challan process) है। संगठन का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस (traffic police) द्वारा चालान बनाने में ड्राइवर की उपस्थिति जरूरी होनी चाहिए। इससे अनावश्यक वित्तीय बोझ कम होगा और भ्रष्टाचार (corruption) पर भी नियंत्रण रहेगा।

तीसरा मुद्दा पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों का है। संगठन ने मांग की है कि इनकी कीमतें पूरे देश में समान हो और 30% कटौती की जाए। इससे व्यवसायियों को राहत मिलेगी और वे अपने कारोबार को सुचारु रूप से चला सकेंगे।

दिल्ली एनसीआर ट्रांसपोर्ट एकता मंच ने राष्ट्रपति (President) और संबंधित सरकारों को एक अपील-पत्र भी भेजा है। श्याम सुन्दर ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारें जल्द कार्रवाई नहीं करतीं, तो दो महीने बाद देशव्यापी आंदोलन (nationwide protest) शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन केवल ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के लिए नहीं, बल्कि सभी वाहन उपयोगकर्ताओं (vehicle users) के लिए महत्वपूर्ण होगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।