बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले RJD का मास्टरस्ट्रोक: पार्टी को मिला हिना शहाब और ओसामा का साथ

टेन न्यूज नेटवर्क

पटना (27 अक्टूबर 2024):  बिहार में आगामी दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार में बड़ा खेल कर दिया है। सिवान के पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन और राजद के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है। जिसके बाद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटा ओसामा शहाब ने राजद का दामन थाम लिया।

पटना स्थित राबड़ी आवास में दोनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हेना और ओसामा का पार्टी में एंट्री तेजस्वी यादव का बड़ा सियासी दांव के रूप में देखा जा रहा है।

RJD में शामिल हुए हेना शहाब और ओसामा शहाब

आज (रविवार,27 अक्टूबर) को मो. शहाबुद्दीन की पत्नी और उनके बेटे के राजद में शामिल होने के बाद लंबे समय से दोनों परिवारों ( लालू परिवार और शाहबुद्दीन परिवार) के बीच का मतभेद खत्म हो गया है। उनके साथ साथ भारी तादाद में उनके समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजद के लिए शाहबुद्दीन परिवार का महत्व इस बात से ही समझा जा सकता है कि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम खास तौर पर राबड़ी आवास में ही आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयं लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहे।

सियासी महकमें से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच सुलह कराने में राजद विधानपार्षद विनोद जायसवाल ने बड़ी भूमिका निभाई है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।