ये दिवाली भी बिना पटाखों वाली: दिल्ली में पटाखों के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 सितंबर 2024): दिल्ली सरकार ने इस दिवाली भी पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। सर्दियों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बताया कि दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी पटाखों की ऑनलाइन बिक्री (Online Sale) और डिलीवरी (Delivery) पर प्रतिबंध रहेगा, जो 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।

गोपाल राय ने कहा कि सर्दियों में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है और पटाखों के जलने से प्रदूषण और बढ़ता है। इसीलिए पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है ताकि प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि पटाखों की बिक्री या डिलीवरी पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और यह आदेश सभी प्रकार के पटाखों पर लागू होगा।

सरकार ने प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPC), और राजस्व विभाग (Revenue Department) के साथ मिलकर कार्य योजना (Action Plan) तैयार की है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) बना रही है, जो 21 फोकस बिंदुओं (Focus Points) पर आधारित होगा। इस योजना के तहत विभिन्न अभियानों (Campaigns) का आयोजन किया जाएगा ताकि सर्दियों में प्रदूषण को कम किया जा सके।

उन्होंने दिल्ली वासियों से अपील की कि वे दिवाली का त्योहार दीयों और मिठाइयों के साथ मनाएं, न कि पटाखों के साथ। सरकार की कोशिश है कि सभी मिलकर प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहयोग करें और दिल्ली को साफ और स्वस्थ बनाने में मदद करें।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।