जामिया मिलिया इस्लामिया में कुछ छात्रों ने 22 जनवरी को ‘स्ट्राइक फॉर बाबरी’ के लगाए नारे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 जनवरी 2024): दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों के एक समूह ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन बाबरी मस्जिद के विध्वंस के खिलाफ विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने “आरएसएस मुर्दाबाद” और “स्ट्राइक फॉर बाबरी” जैसे नारे लगाए। विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फिलहाल वायरल वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, इस मामले में जामिया के एक अधिकारी ने बताया है कि विश्वविद्यालय इस मामले की आगे जांच कर रहा है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि वायरल वीडियो में 22 जनवरी की शाम को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में कुछ लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की। जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने सभी को हटा दिया। कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई क्योंकि विरोध परिसर के अंदर हुआ और पुलिस को कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई।

तो वहीं इस मामले में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि “वहां 2-3 छात्र थे जिन्होंने कल नारे लगाए और तख्तियां दिखाईं। जब हमें जानकारी हुई तो छात्रों को वहां से हटा दिया गया। विश्वविद्यालय इस मामले की आगे जांच कर रहा है।”

बता दें कि सोमवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया।