हरियाणा के स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी टूटेजा को हरियाणा पुलिस ने किया जबरन हाउस अरेस्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 जनवरी 2024): हरियाणा पुलिस बिना गिरफ्तारी वारंट दिखाए आम आदमी पार्टी के हरियाणा के स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी और प्रवक्ता लवलीन टूटेजा को जबरन आज सुबह से हाउस अरेस्ट कर लिया था। साथ ही उन्होंने हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अब पुलिस उन्हें जोर-जबरदस्ती करके गिरफ्तार करके ले जा रही है। यह दावा आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने किया है।

आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने आज यानी मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे संबंधित एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि “हरियाणा पुलिस ने आज सुबह से ही बिना गिरफ्तारी वारंट दिखाए आम आदमी पार्टी हरियाणा के स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी और प्रवक्ता लवलीन टूटेजा जी को जबरन हाउस अरेस्ट कर रखा था और अब जोर-जबरदस्ती करके गिरफ्तार कर के ले जा रही है।”

सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि “हरियाणा की पुलिस द्वारा ये बेहद ही घिनौना कृत्य है, ऐसा लगता है मानो पुलिस पूरे प्रदेश की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि भाजपा के इशारों पर काम करने वाली हो गई है। बिना किसी नोटिस और वारंट के पहले तो लवलीन टूटेजा जी का फोन जब्त कर लिया गया और उनसे जोर-जबरदस्ती भी की गई. उनके प्रतिरोध के बावजूद पुलिस उनको सुबह से तंग करती रही।”

सुशील गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सवाल करते हुए कहा कि “खट्टर साहब से हम पूछना चाहते है कि आखिर किस बात का उन्हें डर है जो जनता के विकास और उनके हित में आवाज बुलंद करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस की सहायता से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। ये सरासर अन्याय और कानून का दुरुपयोग है।”

आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है वहां पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद हैं और हरियाणा के स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी और प्रवक्ता लवलीन टूटेजा कह रहा है कि यह तो गलत बात है। नहीं आऊंगा। किसलिए आऊंगा। मैं यहां पर बैठूंगा। मुझे आर्डर दो, आप ऐसे कैसे ले जा सकते हैं? साथ ही वह कह रहा है कि मारना नहीं, हाथ मत लगाना। यह क्या है? आप ऐसे कैसे किसी को भी घर से उठा लेंगे? फोन ले लेंगे? मेरा गुनाह बताइए, मैं यहीं पर बैठा हूं?