चुनाव आयोग ने दिल्ली की मतदाता सूची से हटाए 4 लाख नाम, कुल मतदाताओं की संख्या हुई इतनी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 जनवरी 2024): लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली की मतदाता सूची अपडेट कर दी है। मतदाता सूची से 4 लाख मतादाताओं को बाहर किया गया है। इनमें 56,773 वो मतदाता हैं, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 32,443 वो मतदाता है, जिसकी एंट्री एक से ज्यादा थी। इसी के साथ दिल्ली में अब कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,18,119 हो गया है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतादाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया को निष्पक्ष चुनाव के लिए महत्वपूर्ण बताया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि दिल्ली की नई मतदाता सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। खासतौर पर पहली बार मतादान करने वाले मतादाताओं पर फोकस किया गया है और उन्हें मतदाता सूची में जोड़ा गया है। साथ ही आयोग ने बताया कि 18-10 आयु वर्ग के 67,930 युवा मतदाता जोड़ा गया हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, मतादाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया के दौरान 2,54,470 मतादातओं को जोड़ा है, जिनमें 26.7 फीसदी युवा मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का नामांकन पिछले वर्ष की अंतिम सूची की तुलना में 9.69% और हाल ही में जारी की गई नई लिस्ट में इनकी संख्या 85 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। इसके अलावा 9335 संभावित मतदाताओं ने दिल्ली की मतदाता सूची में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, नई सूची में अब दिल्ली में मतादाताओं की कुल संख्या 1,47,18,119 हो गई है, जिसमें 79,86,572 पुरुष, 67,30,371 महिला और 1,176 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि रिवीजन के दौरान मतदाताओं का लिंग अनुपात 5 अंकों के सुधार के साथ 838 से 843 हो गया है। इससे समझा जा सकता है कि महिलाएं चुनावी प्रक्रिया को लेकर तेजी से जागरुक हो रही हैं।