दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए 495 वाहनों के काटे चालान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 जनवरी 2024): नए साल का आगाज हो चुका है। 31 दिसंबर की रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेस्तराओं, पबों, मॉल और अन्य स्थानों पर कई लोग जश्न मना कर नए साल का स्वागत कर पुराने साल को विदाई दी। तो वहीं कुछ लोग शराब के नशे में झूमते नजर आए और हुड़दंग मचाते नजर आए। तो वहीं ऐसे लोगों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए 495 चालान काटे हैं। तो वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग के लिए 47 चालान, गलत कैरिजवे के लिए 132 चालान, अनुचित पार्किंग के लिए 3,452 चालान, टिंटेड ग्लास के लिए 117 चालान जारी किए हैं। इसके साथ ही 347 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किए हैं।