141 विपक्षी सांसद सस्पेंड!, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- ‘वे विपक्ष-मुक्त लोकसभा चाहते हैं’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को 12वां दिन है। शीतकालीन सत्र के 12वें दिन संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसे मुद्दे को लेकर आज भी राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा किया गया। इसके बाद विपक्ष के 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अब तक कुल 141 सांसदों को दोनों सदनों से निलंबित किया जा चुका है।

विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि “यह स्पष्ट है कि वे विपक्ष-मुक्त लोकसभा चाहते हैं और वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करेंगे। आज, अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, मैं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ लेकिन जो भी उपस्थित थे उन्हें शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि वे बिना किसी चर्चा के अपने विधेयकों को पारित करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।”

बता दें कि इससे पहले संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की विपक्ष की मांग पर हंगामे के बाद सोमवार को कुल 78 सांसदों को निलंबित किया गया था, जिसमें लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद शामिल थे।