टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 दिसंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा आज भी जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। आनंद विहार में AQI 315, आरके पुरम में 320, पंजाबी बाग में 330 और आईटीओ में 314 दर्ज किया गया है।
पिछले कुछ हफ्तों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ के बीच देखा जा रहा है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 दिसंबर तक दिल्ली में बारिश नहीं होने की भविष्यवाणी की है। पूरे शहर में सुबह के समय आसमान साफ रहेगा और हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा।
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।