टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 नवंबर 2023): दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, हाई-एंड 21वीं सेंचुरी स्किल्स, सूरजमल विहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ उनकी पढ़ाई को लेकर बातचीत की। शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे जुड़ी वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने पोस्ट में कहा है कि “डॉ. बी आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, सूरजमल विहार के विजिट के दौरान बच्चों से खूब बातचीत हुई। केजरीवाल सरकार का ये स्पेशलाइज्ड स्कूल सामान्य विषयों के साथ बच्चों को रोबोटिक्स और कोडिंग जैसे आधुनिक कोर्सेज पढ़ाकर, 21वीं सदी के लिए कुछ इस प्रकार तैयार कर रहा है।”
आतिशी ने आगे कहा कि “21वीं सदी की ज़रूरतों को समझकर, हमारा आधुनिक स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस छात्रों को ख़ास तौर से फाइनेंशियल मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट्स भी सिखा रहा है। चर्चा में, बच्चों ने अपने स्कूल और यहाँ हो रही पढ़ाई को ये रिपोर्ट कार्ड दिया है।”