रंजन अभिषेक
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 नवंबर 2023): भारत में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों में आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी बनने को लेकर काफी अधिक रुझान देखने को मिलता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा भारत की श्रेष्ठ सेवाओं में से एक है। आईएएस एवं आईपीएस बनने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रणनीतिक ढंग से तैयारी एवं सही पाठ्य सामग्री का चयन करना है।
दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन सफलता के लिए आवश्यक: संजीव शर्मा
प्रसिद्ध शिक्षक एवं मार्गदर्शक संजीव शर्मा ने आईएएस एवं पीसीएस अधिकारी बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि ” देश की सबसे कठिन व प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने का सपना जरूर देखना चाहिए। इसके साथ ही सपनो को साकार करने का जुनून भी दिखाना होगा।” उन्होंने आगे कहा कि ” यदि हमारे पास दृढ़ संकल्प है और हम सही मार्गदर्शन में पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करते हैं तो हमें जीवन में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है।”
आपको बता दें कि शहर के ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल (जी- 3) में आयोजित करियर वर्कशॉप में युवाओं एवं छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।।