पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत, दिल्ली सीएम केजरीवाल बोले- ‘अब तक की सभी सरकारें अपना घर भरने में लगी रहीं’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 नवंबर 2023): दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत हो गई है। इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सोमवार को बसों को हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया है। इस योजना के तहत बुजुर्ग लोग धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे और सरकार इसका खर्च वहन करेगी।

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “अब तक की सभी सरकारें अपना घर भरने में लगी रहीं। ऐसा नहीं है कि उनके पास पैसे नहीं थे, लेकिन वे उस पैसे को लूटने में लगे थे जो अब आपकी तीर्थ यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। अब पंजाब और दिल्ली में ईमानदार सरकार है। और यह ईमानदार सरकार आपका सारा पैसा आपके स्वास्थ्य, बिजली आपूर्ति, तीर्थयात्रा और शिक्षा पर खर्च करेगी।”