दिल्ली की हवा फिर हुई दमघोंटू! हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में किया दर्ज

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इससे लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।

दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं अलीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 413, आईटीओ में 434, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 440, डीयू नॉर्थ कैंपस में 425, नेहरू नगर में 435, द्वारका सेक्टर 8 में 401 दर्ज किया गया है।

दिल्ली के प्रदूषण पर स्थानीय निवासी डॉ. आरके शर्मा ने कहा कि “दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बदतर है, जिससे फेफड़ों को नुकसान हो रहा है। प्रदूषण के कारण मुझे थोड़ी असुविधा होती है, इसलिए लोगों को सुबह की सैर और साइकिल चलाने से बचना चाहिए क्योंकि प्रदूषण का स्तर अधिक है।”

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।