दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी ‘वाल्मीकि जयंती’ के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘वाल्मीकि जयंती’ के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि आदिकाव्य ‘रामायण’ की रचना से महर्षि वाल्मीकि ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के महान आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का पुनीत योगदान दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी हैं।
केजरीवाल ने पोस्ट में लिखा है, “आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। आदिकाव्य “रामायण” की रचना से महर्षि वाल्मीकि जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के महान आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का पुनीत योगदान दिया।”

तो वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी ‘वाल्मीकि जयंती’ के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं। महर्षि वाल्मीकि का जीवन और उनके विचार सदैव ही मानव जाति के उत्थान का प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
रामायण के माध्यम से उन्होंने मानवता को मर्यादा, सत्य, प्रेम, भातृत्व, मित्रत्व एवं सेवा धर्म की परिभाषा सिखाई।
कोटि कोटि नमन।”