कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद बोले राहुल गांधी – देश जातिगत जनगणना चाहता है

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (09/10/2023): दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह निर्णय लिया गया कि पूरे देश में जातिगत जनगणना करने के लिए सरकार पर कांग्रेस पार्टी दबाव बनाएगी। आज ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हुआ है। बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद पूरे देश में जाति जनगणना करने को लेकर विपक्ष के तरफ से सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।

राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई। कांग्रेस कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है और हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने और कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे। अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है। INDIA गठबंधन इसका समर्थन करेगी।