टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 सितंबर 2023): दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर घमासान मचा हुआ है। इस मामले में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी रमेश बिधूड़ी जैसे नेता के आपत्तिजनक बयान का इस्तेमाल असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है।
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “यह भाजपा की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है। भारत में मुख्य मुद्दे हैं धन का संकेंद्रण, धन में भारी असमानता, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति, ओबीसी और आदिवासी समुदायों के प्रति भारी अन्याय। ये मुद्दे हैं। अब बीजेपी उनका मुकाबला नहीं कर सकती। तो आइए बिधूड़ी को एक बयान दें। आइए एक साथ मिलें और एक तरह से चुनाव कराएं। आइए भारत का नाम बदलें। ये सब ध्यान भटकाने वाला है। हम इसे समझते हैं और हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।”
आपको बता दें कि संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन यानी 21 सितंबर को चंद्रयान-3 की सफलता पर लोकसभा में चर्चा हो रही थी। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को लेकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सदन में बोल रहे थे। दानिश अली ने उनकी बात पर असहमति जताई, जिस पर बिधूड़ी ने आपा खो दिया और उन्होंने दानिश अली को धार्मिक पहचान के आधार पर अपशब्द बोले और धमकी दी। हालांकि संसद की कार्यवाही से रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है। बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी रमेश बिधूड़ी को चेतावनी देते हुए कहा है कि पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई होगी। बयान के अगले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली से मिले भी थे।