सूरज की सवारी आई है, मोदी की सवारी आई है | आशीष शर्मा एवं योगिता शर्मा की शानदार प्रस्तुति

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 सितंबर 2023): गायक एवं संगीतकार आशीष शर्मा ने पीएम मोदी पर, उनके सफर पर और भारत की उपलब्धियों पर आधारित एक शानदार गीत की रचना की है। आशीष शर्मा ने ही अपने सुरीले अंदाज में इसे गाया है। जो इन दिनों यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी वायरल हो रहा है।

बता दें इस गाना को प्रोड्यूस किया है योगिता शर्मा ने और टायसन थॉमस और दिनेश कुमार ने म्यूजिक कंपोज किया है।यह गाना बबली सिंह द्वारा दुनिया के समक्ष प्रसतुत किया गया है। गाने के बोल आशीष द्वारा ही लिखे गए हैं। अजय ने वीडियो एडिट किया है।यह गाना अरमोनिया म्यूज़िको रिकॉर्ड्स लेबल द्वारा रिलीज़ किया गया है।

आशीष शर्मा द्वारा रचित इस गीत में वैश्विक पटल पर भारत की बढ़ती ताकत, चंद्रयान-3 की बेमिसाल सफलता, वैश्विक नेता के तौर पर पीएम मोदी की पहचान, भारत द्वारा G-20 की अध्यक्षता, दुनिया के अलग-अलग देशों में पीएम के भव्य स्वागत का उल्लेख किया गया है।

” सूरज की सवारी आई है
मोदी की सवारी आई है।

ओ काले बदरा रास्ता दो सूरज की सवारी आई है।
ओ काले मेघा रास्ता दो मोदी की सवारी आई है।

नमो नमो के शंखनाद से, मधुर ध्वनि है गूंज उठी।
हर गांव-शहर बिजली पहुंची उज्ज्वला क्रांति आई है।।”