भारत मंडपम में भारत की तकनीकी शक्ति और नवाचार को प्रदर्शित करने के लिए लगाई गई प्रदर्शनियां

IECC Complex

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 सितंबर 2023): भारत की तकनीकी शक्ति और नवाचार को प्रदर्शित करने के लिए जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम में विभिन्न प्रदर्शनियाँ लगाई जा रही हैं। भारत मंडपम एक अद्वितीय अंतरराष्ट्रीय परियोजना – ‘संस्कृति गलियारा- जी20 डिजिटल संग्रहालय’ का प्रदर्शन करेगा। प्रतिनिधियों को यूपीआई वन वर्ल्ड में शामिल किया जाएगा। उनके बटुए में 2000 रुपये पहले से जमा कर दिए जाएंगे, जिसका वे अपनी इच्छानुसार उपयोग कर सकते हैं। RBI G20 शिखर सम्मेलन में अत्याधुनिक वित्तीय तकनीकों का प्रदर्शन करेगा, जो वित्तीय परिदृश्य में क्रांति लाने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित करेगा।

भारतीय रिज़र्व बैंक के पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम विभाग के महाप्रबंधक कश्यप बालाकृष्णन ने कहा कि “अपने स्टॉल के जरिए हम भारत में डिजिटल भुगतान के विकास को दिखा रहे हैं और विदेशी मेहमानों को UPI का अनुभव लेने का मौका दे रहे हैं। हम कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के अन्य तरीकों का अनुभव करने का भी मौका दे रहे हैं। हम यह भी प्रदर्शित कर रहे हैं कि कैसे NRI भारत बिल भुगतान प्रणाली का उपयोग करके विदेश से भुगतान कर सकते हैं।”