मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक, पांच प्वाइंट्स में जान लें क्या निकला परिणाम

टेन न्यूज नेटवर्क
रंजन अभिषेक, संवाददाता, दिल्ली

नई दिल्ली (02 सितंबर 2023): आगामी लोकसभा चुनाव साल 2024 में होने वाले हैं। ऐसे में अब सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मोदी सरकार के खिलाफ बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी दो दिवसीय बैठक मुंबई में संपन्न हुई। इस बैठक में 28 पार्टियों के 60 से अधिक नेताओं ने शिरकत किया। बैठक में 13 नेताओं की कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई भी गई है।

बैठक के अहम पांच बिंदु

• विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की दो दिवसीय बैठक मुंबई में संपन्न। 28 पार्टियों के 60 से अधिक नेताओं ने भाग लिया।

• बैठक के बाद 13 सदस्यीय कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई। कॉर्डिनेशन कमेटी समेत कुल पांच कमेटियां बनाई गई।

• 13 सदस्यीय कमेटी में कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, शिवसेना-यूबीटी, नेशनल कांफ्रेंस, जेडीयू, राजद, एनसीपी, डीएमके,पीडीपी, सपा, तृणमूल कांग्रेस, जेएमएम के नेताओं को शामिल किया गया है। बाद में सीपीआईएम के नेताओं को भी जोड़ने की कवायद है, जिसके बाद कुल सदस्यों की संख्या 14 हो जाएंगे।

• कॉर्डिनेशन कमेटी में केसी वेणु गोपाल,राघव चड्ढा, संजय राउत, उमर अब्दुल्लाह, ललन सिंह, तेजस्वी यादव, शरद पवार, एम के स्टालिन, महबूबा मुफ्ती, जावेद अली ख़ान, अभिषेक बनर्जी, हेमंत सोरेन, डी राजा शामिल हैं।

 

कैंपेन कमिटी

गुरदीप सिंह सप्पल, कांग्रेस

संजय झा, जेडीयू

अनिल देसाई, शिव सेना(यूबीटी)

संजय यादव, राजद

पीसी चाको, एनसीपी

चंपई सोरेन, जेएमएम

किरणमय नंदा,सपा

संजय सिंह,आम आदमी पार्टी

अरुण कुमार, सीपीआई (एम)

बिनॉय विश्वम, सीपीआई
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)

हसनैन मसूदी, नेशनल कॉन्फ्रेंस

शाहिद सिद्दीकी, राष्ट्रीय लोक दल

एनके प्रेमचंद्रन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी

जी देवराजन, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
रवि राय, सीपीआई (एमएल)

तिरुमावलन, विदुथलाई चिरुथिगल काची
केएम कादर मोइदीन,

आईयूएमएल
जोस के. मणि,

केसी(एम)
टीएमसी (बाद में नाम दिया जाएगा)

 

वर्किंग ग्रुप फॉर सोशल मीडिया

सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस

सुमित शर्मा, राजद

आशीष यादव, सपा

राजीव निगम, सपा

राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी

अविंदानी, जेएमएम

इल्तिजा महबूबा, पीडीपी

प्रांजल, सीपीएम

भालचंद्रन कांगो, सीपीआई

इफरा जा, नेशनल कॉन्फ्रेंस

वी अरुण कुमार, सीपीआई (एमएल)
टीएमसी (नाम नहीं दिया गया)

 

वर्किंग ग्रुप फॉर मीडिया

जयराम रमेश, कांग्रेस

मनोज झा, राजद

अरविंद सावंत, शिवसेना(यूबीटी)

जितेंद्र आह्वाड, एनसीपी

राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी

राजीव रंजन, जदयू

प्रांजल, सीपीएम

आशीष यादव, सपा

सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम

आलोक कुमार, जेएमएम

मनीष कुमार, जदयू

राजीव निगम, सपा

भालचंद्रन कांगो, सीपीआई

तनवीर सादिक, एनसी
प्रशांत कन्नोजिया

नरेन चटर्जी, एआईएफबी
सुचेता डे, सीपीआई (एमएल)

मोहित भान, पीडीपी
टीएमसी (नाम नहीं दिया गया)

 

वर्किंग ग्रुप फॉर रिसर्च

अमिताभ दुबे, कांग्रेस

सुबोध मेहता, राजद

प्रियंका चतुवेर्दी, शिवसेना(यूबीटी)

वंदना चव्हाण, एनसीपी

केसी त्यागी, जदयू

सुदिव्य कुमार सोनू, जेएमएम

जैस्मीन शाह, आम आदमी पार्टी

आलोक रंजन, सपा

इमरान नबी डार, नेशनल कॉन्फ्रेंस

आदित्य, पीडीपी
टीएमसी (नाम नहीं दिया गया)।।