टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 अगस्त 2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज यानी बुधवार को दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में 37 अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस बात की जानकारी दिल्ली एलजी कार्यालय से दी गई है।
दिल्ली एलजी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, “एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में 37 अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें उप रजिस्ट्रार का एक पद, 3 अनुभाग अधिकारी, 6 सहायक अनुभाग अधिकारी, 6 वरिष्ठ सहायक, 12 कनिष्ठ सहायक, 3 पीएस, 1 स्टेनो और 5 एमटीएस (आउटसोर्स आधार पर भरे जाने वाले) पद शामिल हैं।