बड़ी खबर: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड, पीएम मोदी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 अगस्त 2023): कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मामला प्रिविलेज समिति के पास लंबित है। जबतक विशेषाधिकार समिति अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ अपना रिपोर्ट पेश नहीं कर देती तबतक अधीर रंजन चौधरी सदन से निलंबित रहेंगे।

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के लिए बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी ने प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन में स्वीकार कर लिया गया। प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी पर सदन के कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करने और देश की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी की यह आदत बन गई है, बार -बार कहने के बावजूद भी उनमें कोई सुधार नहीं होता।

लोकसभा से निलंबित होने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने अपनी उसी टिप्पणी को दोहराते हुए कहा कि मेरा इरादा पीएम के अनादर का नहीं था। मैने धृतराष्ट्र -द्रौपदी का उदाहरण दिया था। वो बहुमत की राजनीति कर रहे हैं मैंने कोई गलत शब्द नहीं कहा किसी भी संवैधानिक विशेषज्ञ से पूछ लें।।