टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 जुलाई 2023): उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना पर ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “उत्तराखंड के चमोली में हुए इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”
आपको बता दें इस घटना में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।