टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 जुलाई 2023): टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच राहत की खबर सामने आई है। केन्द्र ने टमाटरों की कीमतों में फिर से कटौती की है और अब इसकी बिक्री 80 रुपये के बजाए 70 रुपये प्रति किलो की दर से की जाएगी। इस बात की जानकारी उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बुधवार को दी है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि “उपभोक्ता मामलों के विभाग ने टमाटर की कीमतों में गिरावट के रुझान को देखते हुए एनसीसीएफ और एनएएफईडी को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।”
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने आगे कहा कि “एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा खरीदे गए टमाटरों को शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बेचा गया था और फिर 16 जुलाई 2023 से घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया। 70 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती से उपभोक्ताओं को और लाभ होगा।”