टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 अगस्त 2023): 2012 से निरंतर अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रहे आजाद अधिकार सेना के सचिव मधुरेंद्र कुमार सिंह ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि ” अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और उन्हें न्याय दिलाना ही एकमात्र हमारा उद्देश्य है। हम 10-12 वर्षों से निरंतर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।”
हालिया मामला
मधुरेंद्र सिंह ने अपने कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि ” अभी हालिया मामला मधुबनी जिले के बासोपट्टी कोतवाली अंतर्गत चचराहा गांव का है। जहां सुनील कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति जो नौकरी में हैं, उन्हें उनके ही कुछ परोसियों के द्वारा डराया, धमकाया जा रहा था और जमीन संबंधी विवाद है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है बावजूद इसके दूसरे पक्षों के द्वारा उसपर कब्जा करने के नियत से मकान बनाया जा रहा था। हमने जयनगर, बासोपट्टी और मधुबनी प्रशासन से बात कर मामले से अवगत कराया है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे ही हमलोग पूरे देश में अलग अलग राज्यों में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का काम करते हैं।।