सर्वदलीय बैठक में आप सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार से दिल्ली के अध्यादेश को वापस लेने की मांग की

AAP Sanjay Singh

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जुलाई 2023): संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले आज बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है। इस बात की जानकारी आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके दिया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “सर्वदलीय बैठक में मोदी सरकार से दिल्ली के काले अध्यादेश को वापस लेने की माँग उठाई। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों का फ़ैसला 8 दिन में कैसे बदल दिया गया? आख़िर अध्यादेश के ज़रिये संविधान संशोधन कैसे किया जा सकता है? ज़्यादातर दलों ने मोदी सरकार के काले अध्यादेश का विरोध किया।”

आपको बता दें संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 11 अगस्त तक चलेगा।