टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 जुलाई 2023): केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली में ‘सहकारी क्षेत्र में FPO’ विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने किसानों के कल्याण और समृद्धि के लिए कई कदम उठाए। ऐसा ही एक कदम एफपीओ था।”
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि “65 करोड़ से अधिक किसानों की आबादी वाले देश में सहकारिता आंदोलन को पुनर्जीवित करना, आधुनिक बनना, पारदर्शिता लाना और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए लक्ष्य बनाना आवश्यक है। क्योंकि कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहकारिता ही एकमात्र ऐसा आंदोलन है जिसके माध्यम से समृद्धि को हर व्यक्ति तक पहुँचाया जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “देश के 65 करोड़ से ज्यादा कृषि से जुड़े लोगों को संबल देने और उनकी छोटी पूंजी को जोड़कर कोऑपरेटिव के माध्यम से एक बड़ी पूंजी बनाकर उन्हें समृद्ध बनाने की दिशा में सहकारिता आंदोलन एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।”