दिल्ली पुलिस ने नौकरी धोखाधड़ी गिरोह का किया भंडाफोड़, मलेशिया में नौकरी देने के नाम पर देता था धोखा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 जुलाई 2023): दिल्ली पुलिस की थाना साइबर शाहदरा की टीम को बड़ी सफलता मिली है। थाना साइबर शाहदरा की टीम ने नौकरी धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को मलेशिया में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करता था।

इस मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि “पीएस साइबर शाहदरा की टीम ने नौकरी धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया और मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को धोखा देने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी स्काइप के माध्यम से लोगों के कई साक्षात्कार लेता था और उन्हें जाली नौकरी नियुक्ति पत्र जारी करता था।”

दिल्ली पुलिस ने बताया कि “आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, एक लैपटॉप और 2 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।”