देश के सबसे बड़े अस्पतालों में स्ट्राइक और प्रदर्शनों का दौर जारी।

देश के सबसे बड़े अस्पतालों में स्ट्राइक और प्रदर्शनों का दौर जारी। एम्स में पिछले पांच दिनों से नर्स की मौत के बाद नर्सों और डॉक्टरों का प्रदर्शन पांच दिनों से चल ही रहा है और अब सफदरजंग अस्पताल में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं इनकी मांग है कि इनकी तनखाह नही बढ़ाई जा रही है और और जो तनखाह मिल भी रही है उसमें भी कट कर के मिल रहा है इनके अधिकारियों से कई बार इसको लेकर बात हुई लेकिन इनकी मांगे नही मानी गयी थक हार कर लगभग 350 कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं और जबतक इनकी मांगे नही मानी जायेगी तबतक ये काम पर नही लौटेंगे। सफदरजंग अस्पताल सफाई का जिम्मा एक प्राइवेट कंपनी को दी हुई है। किसी भी अस्पताल में जैसे डॉक्टर का अहम रोल होता है उसी तरह सफाई वालों का भी अहम रोल होता है और अगर अस्पताल में सफाई नही होगी तो मरीजों को काफी दिक्कतें हो सकती है कारण गंदगी से और कोई बिमारी भी हो सकती है।