दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने चरखा संग्रहालय पार्क में किया योग, लोगों को दी बधाई

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21 जून 2023): भारत के साथ-साथ दुनियाभर में आज बुधवार को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ कनॉट प्लेस के चरखा संग्रहालय पार्क में योग किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी।

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर कहा कि “योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। आज जब हम योग के प्रसार के लिए प्रयास करते हैं, तो विश्व के हर व्यक्ति के लिए ‘सर्वे संतु निरामया’ की कामना करते हैं। योग को अपने जीवन का नित्य हिस्सा बनाने के साथ ही, योग दिवस का भी बढ़-चढ़कर प्रचार करें।”

उन्होंने आगे कहा कि “इस अवसर पर जैन मुनियों का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। योग अब वैश्विक पर्व बन गया है, योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। आइए, सब मिलकर योग करें और निरोगी जीवन व्यतीत करें।”

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने 2014 के संबोधन के दौरान की थी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया। इसके बाद हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।