पूर्व IRS अधिकारी प्रीता हरित ने थामा बीजेपी का दामन, टेन न्यूज से खास बातचीत में क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (19/06/2023): पूर्व आईआरएस अधिकारी एवं पूर्व कांग्रेस नेता प्रीता हरित ने आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रभारी विजय पांडा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। प्रीता हरित आयकर विभाग की प्रिंसिपल कमिश्नर पद से रिटायर हैं वहीं उनके पति इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) में हैं। प्रीता हरित 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर आगरा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। आज सदस्यता ग्रहण करते समय उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नीतियों से प्रभावित होकर आज बीजेपी का दामन थाम रही हैं।

प्रीता हरित ने टेन न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो भारत को विकास के आयाम तक ले जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज भारत विश्व गुरु बनने वाला है। पिछले अनेक वर्षों से बहुजन सम्यक संगठन के माध्यम से मैं समाज की सेवा कर रही हूं, दलित महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हूँ और अब भाजपा के माध्यम से और तेज करूंगी। हर वर्ग के लिए अगर किसी पार्टी ने कुछ किया है तो वह भाजपा है इसलिए यही सोच समझ कर मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में हम सब को इतना मजबूत नेतृत्व मिला है की समाज का हर वर्ग आगे बढ़ रहा हो उनके नेतृत्व में पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे बेहतर तरीके से पूरा करने की कोशिश करूंगी।।