टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16/06/2023): असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गुरुवार को और बिगड़ गई। इसके मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि बाढ़ प्रभावित ज़िलों में पीड़ितो की सेवा करें और बचाव एवं सहायता के काम में प्रशासन की हर संभव मदद करें।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है, “असम में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन काफ़ी प्रभावित हो रहा है। आम आदमी पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि बाढ़ प्रभावित ज़िलों में पीड़ितो की सेवा करें और बचाव एवं सहायता के काम में प्रशासन की हर संभव मदद करें।”
आपको बता दें कि असम में बाढ़ की स्थिति गुरुवार को और बिगड़ गई और लगातार बारिश के कारण आपदा ग्रस्त तीन जिलों के करीब 29,000 लोग इससे प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, धेमाजी, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर जिलों में बाढ़ से 28,800 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। लखीमपुर में बाढ़ से 23,500 से अधिक लोग, डिब्रूगढ़ में 3,800 से अधिक लोग और धेमाजी में लगभग 1,500 लोग प्रभावित हुए हैं।