आप की महारैली में कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11/06/2023): आम आदमी पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ महारैली का आयोजन की है। इस रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहें। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहें।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “यह डबल इंजन वाली सरकार नहीं है, यह डबल बैरल सरकार है। एक बैरल ईडी है और दूसरी बैरल सीबीआई है।”

कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे चाहते हैं कि नौकरशाह दिल्ली को चलाएं और मुख्यमंत्री के पास कोई शक्ति न हो। यह किस तरह का मजाक है?”

आपको बता दें कि केंद्र द्वारा 19 मई को जारी अध्यादेश में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान किया गया है, जिसने सेवाओं से संबंधित मामलों पर कार्यकारी नियंत्रण को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है। इससे पहले 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के जरिए पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि को छोड़कर अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन सहित सेवा से संबंधित मामलों पर कार्यकारी नियंत्रण दिल्ली सरकार को दिया था।