टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (05 जून 2023): आंदोलन से पीछे हटने की खबर का खंडन करते हुए पहलवान साक्षी मलिक ने ANI को बताया कि “हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, यह एक सामान्य बातचीत थी, हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) को गिरफ्तार करना। मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, मैंने रेलवे में ओएसडी के रूप में अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि हम तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता। हम पीछे नहीं हटेंगे। उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है”।
ज्ञात हो कि पहलवान साक्षी मलिक के दुबारा अपनी नौकरी पर लौटने के बाद मीडिया में ये खबरें चल रही थी कि साक्षी मलिक विरोध प्रदर्शन से पीछे हट गई है। अब इस खबर पर पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।।