टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/06/2023): राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) ने कक्षा 10 की किताबों से तत्वों का आवधिक वर्गीकरण(Periodic Classification of Element), लोकतंत्र (Democracy), राजनीतिक दल और लोकतंत्र की चुनौतियाँ (political parties and Challenges to Democracy के अध्यायों को हटा दिया है। एनसीईआरटी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छात्रों पर सामग्री का बोझ कम करने के उद्देश्य से हटाया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एनसीईआरटी के हवाले से दिया है।
एनसीईआरटी से मिली जानकारी के मुताबिक, “एनसीईआरटी ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छात्रों पर सामग्री का बोझ कम करने के लिए कक्षा 10वीं की पाठ्यपुस्तक से तत्वों, लोकतंत्र, राजनीतिक दलों (पूर्ण पृष्ठ) और लोकतंत्र की चुनौतियों के आवधिक वर्गीकरण के पूर्ण अध्यायों को हटा दिया है।”