टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 मई 2023): मंगलवार दोपहर को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। यूपीएससी ने परीक्षा परिणाम के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है। UPSC परीक्षा का परिणाम आप UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
परीक्षा परिणाम देखकर लोगों के जुबान पर बस एक ही डायलॉग है। आमिर खान की फिल्म दंगल का डायलॉग “म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के”। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में टॉप 10 में 6 लड़कियां हैं। बता दें कि परीक्षा में टॉप 10 में ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक इशिता किशोर ने हासिल किया है। वहीं गरिमा लोहिया दूसरी, उमा हरथी तीसरी, स्मृति मिश्रा ने चौथी रैंक हासिल की है। जबकि गहना नव्या रैंक छः और कनिका गोयल ने नौवां रैंक हासिल किया है।
कुल 933 अभ्यर्थियों ने हासिल की सफलता
संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को दोपहर बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवा के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसमें कुल 933 अभ्यर्थियों को सफलता मिली जिसमें 345 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हैं, 99 अभ्यर्थी इकनॉमिक वीकर्स सेक्शन से हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के 263, अनुसूचित जातियों के 154, अनुसूचित जनजातियों के 72 युवक और युवतियां सफल घोषित किए गए हैं। लोक सेवा आयोग के 178 अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।