टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (20/05/2023): दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश जारी करने के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है।
इस बीच दिल्ली में अफसरों के तबादले को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेश पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने दिल्ली में जनतंत्र को कुचला है। आने वाले दिनों में इस अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का अवमानना है। केजरीवाल बोले जनता के बीच खुद जाऊंगा और बताऊंगा की आपके अधिकार को छिना गया है। विपक्ष से मिलकर कहूंगा की इस बिल को राज्यसभा से पास न होने दें।
केजरीवाल ने कहा कि इस अध्यादेश को लाकर ऐसा लगता है कि जनता और देश के साथ एक भद्दा मजाक किया गया है। ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को सीधी चुनौती दे रही है कि आप कुछ भी आदेश दें हम उस पर अध्यादेश लाकर पलट देंगे। यह चुनौती है कि अगर भाजपा के अलावा किसी और पार्टी को चुनोगे तो हम उसे काम नहीं करने देंगे।।