जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान बोले पीएम मोदी- हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20/05/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को जापान के हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की और उनके साथ वार्ता भी की। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेता व्यक्तिगत रूप से मिले हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है। मानवीय मूल्य का मुद्दा है। व्यक्ति की पीड़ा क्या होती है? यह आप हम सबसे ज्यादा जानते हैं। लेकिन पिछले साल जब हमारे बच्चे यूक्रेन से वापस आए, तब उसने परिस्थितियों का जो वर्णन किया उसमें मैं आपकी वेदना और यूक्रेन के नागरिकों की वेदना भली-भांति समझ पाता था और उसका अंदाज लगा पाता था।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे।”