अभिषेक बच्चन की बेटी के मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल और यूट्यूब को किया समन जारी, जानें क्या है मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20/04/2023): ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में 2 यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इस पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाई कोर्ट ने सख्त कार्रवाई करते हुए गूगल और कुछ यूट्यूब चैनलों को समन जारी किया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक बच्चन द्वारा अपनी बेटी के स्वास्थ्य के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए दायर एक मुकदमे में गूगल एलएलसी और यूट्यूब पर चैनलों का संचालन करने वाली कई संस्थाओं को समन जारी किया है।”

साथ ही कोर्ट ने अंतरिम निर्देश जारी करते हुए कहा कि “गूगल एलएलसी कानून में कर्तव्यबद्ध है कि वह बिचौलियों से संबंधित संपूर्ण वैधानिक व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे, जिसमें आईटी नियम 2021 शामिल है।”

बता दें कि बच्चन परिवार की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है की आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर कुछ फर्जी जानकारी यूट्यूब चैनल और वेब साइट पर लगातार दिखाई जाती हैं जो कि बेहद आपत्तिजनक हैं।