सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ पीएम मोदी को 10 लाख पत्र भेजने की तैयारी में AAP

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10/04/2023): दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली वालों द्वारा साइन किए हुए करीब 10 लाख पत्र आज आम आदमी पार्टी ने सार्वजनिक किए।

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आपको बतादें कि प्रधानमंत्री के नाम लिखे हुए इन पत्रों में आम लोगों के नाम, फोन नंबर और पता भी हैं, इसलिए इन सबकी मूल भावना के साथ एक पत्र PMO को भेजा जाएगा।

गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के 13 मार्च से शुरू डोर टू डोर अभियान को दिल्ली के दस लाख लोगों का समर्थन मिला है। गोपाल राय ने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली को शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल देने वालों को अरेस्ट करके आप भ्रष्टाचार से नहीं,आम आदमी पार्टी से लड़ रहे हैं।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बेहतर शिक्षा मनीष सिसोदिया ने दिया स्वास्थ्य का मॉडल और मोहल्ला क्लिनिक जैसे मॉडल देने के बाद सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से आम जनता में आक्रोश है।।