टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08/04/2023): देश में बढ़ती मंहगाई के बीच अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों को घटाकर आम लोगों को मंहगाई से थोड़ी राहत दी है। ATGL ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति SCM तक की कटौती की घोषणा की है। सीएनजी और पीएनजी की संशोधित दरें 8 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने 08 अप्रैल को रात 12 बजे से CNG की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5.06 रुपये प्रति SCM तक की कमी की है।”
वहीं अब राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। तो वहीं पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये से घटकर 47.59 रुपये प्रति SCM हो गया है।